Prepaid Meaning in Hindi | प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी

Prepaid Meaning in Hindi :- दोस्तो आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले है Prepaid Meaning in Hindi (प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी) के बारे में, कई बार हमलोगों को सुनने को मिल जाता है Prepaid Sim, Prepaid Meter आदि के बारे में। आपके मन में कभी ना कभी जरूर आया होगा की प्रीपेड क्या होता है?, Prepaid Meaning in Hindi क्या होता होगा।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

जब आप रिचार्ज करवाने जाते है तो आपसे वहा पूछा जाता होगा की Prepaid Recharge चाहिए या फिर Post Paid Recharge चाहिए, अगर आप इन दोनों के बारे नहीं जानते होंगे तो आप कन्फ्यूज हो जाईए गा। मुझे क्या करवाना है रिचार्ज Prepaid या Postpaid तो आपको नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है अगर आप ध्यान से पढ़ेंगे तो सभी चीजे समझ में आ जाएगी, तो चलिए जानते है

Prepaid Meaning in Hindi
प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Prepaid Meaning in Hindi | प्रीपेड और पोस्टपेड क्या होता है?

दोस्तों जैसा की हम सभी को पता है अभी के समय सभी के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है लेकिन स्मार्टफोन में इंटरनेट, कॉलिंग के लिए सिम (Sim) कि जरूरत होती है बिना सिम के आपका मोबाइल एक डब्बे के समान हो जाता है।

ऐसे में हमे इसमें Sim लगाने की जरूरत पड़ती है जिसके इस्तेमाल से हम कॉलिंग, इंटरनेट और एसएमएस का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन जब आप sim खरीदने जायेंगे तो आपको वहा पर दो प्रकार के सिम देखने को मिलेंगे। 

सबसे ज्यादा लोग प्रीपेड सिम उसे करते है इसलिए आज हम जानेंगे की प्रीपेड सिम क्या होता है, Prepaid Meaning in Hindi, Prepaid kya hota hai आदि के बारे में।

कैप्शन मीनिंग इन हिन्दी क्या होता है? (Caption Meaning In Hindi) –

Prepaid Meaning in Hindi | प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी

दोस्तों Prepaid को हिंदी में भी प्रीपेड ही कहा जाता है क्योंकि इसका कोई दूसरा हिंदी मतलब नहीं होता है लेकिन इसका सन्धि विच्छेद करे तो प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी समझ ने आ जायेगा क्योंकि PREPAID दो वर्ड से बना है 

PRE+ PAID = PREPAID

पहले + जमा = पहले जमा करना।

Prepaid प्लान को ही अधिकतर लोग इस्तेमाल करते है इसमें आपको अपने सिम में पहले रिचार्ज करवाना होता है उसके बाद आप अपना सिम को इस्तेमाल कर सकते है। प्रीपेड आपको पोस्टपेड से बहुत ही सस्ता होता है क्योंकि इसमें एक बार पहले पे (PAY) करना पड़ता है।

Prepaid इस्तेमाल में हमे आसानी होती है महीना में एक रिचार्ज अपने प्लान के हिसाब से करवाइए और एक महीना आराम से रिचार्ज करे, लेकिन पोस्टपेड में आप महीने के अंत में जितना इस्तेमाल किए उसका पैसा आपको देना पड़ेगा।

Prepaid Sim के फायदे क्या है? | Prepaid Sim ke Fayde kya hai?

दोस्तों हम सभी प्रीपेड सिम का इस्तेमाल करते है और अगर आप पोस्टपेड सिम यूज करना चाह रहे है तो आपको Prepaid Sim के फायदे जानना चाहिए। नीचे प्रीपेड सिम के फायदे निम्नलिखित है?

  • प्रीपेड सिम में आपको एक प्लान अपने हिसाब से लेना है और उसी का भुगतान करना है।
  • इसके प्लान, पोस्टपेड से काफी सस्ता और किफायती होता है।
  • इसी कारण इसका इस्तेमाल ज्यादा लोग करते है।
  • प्रीपेड में आपको एंलिमिटेड कॉलिंग और एक सीमित देता प्लान मिलता है।
  • प्रीपेड में आपको तरह तरह के प्लान मिल जायेंगे, जिसमे आपको अनलिमिटेड Data, Calling और SMS देखने को मिलेगी।

Plagrishm क्या होता है? और इसे कैसे हटाएं? –

Prepaid Sim के नुकसान क्या है? | Prepaid Sim ke Nuksan?

अगर आप भी Prepaid Sim का इस्तेमाल करते है तो इसके कुछ फायदे है और इसके कुछ नुकसान भी है। ऊपर मैंने बताए प्रीपेड सिम के फायदे अब इसके नुकसान के बारे में जानते है?

  • इसे आप पहले रिचार्ज करते है अगर किसी कारण वश अगर नेटवर्क प्रोब्लम हुआ तो आपका पैसा फालतू चला जाएगा।
  • इसके शिवा इसमें आप अपना रिचार्ज का लुप्त लो या लो आपका टाइम के साथ प्लान खत्म हो जाएगा।
  • पोस्टपेड में आप जितना उपयोग किजिए गा उतना ही पैसा देना पड़ेगा।

यह भी पढ़े :-

Prepaid Sim Provider Company | सिम विक्रेता कम्पनी?

सिम विक्रेता कंपनी निम्नलिखित है –

Prepaid Sim Provider Company
jio
Airtel
Vi
Bsnl
Prepaid Sim Provider Company

Prepaid Sim से जुड़े कुछ FAQs :- 

Q. प्रीपेड का अर्थ क्या होता है?

प्रीपेड का अर्थ “पहले जमा” करना।

Q. Prepaid Delivery Meaning in Hindi?

Prepaid Delivery का सिर्फ सिम कार्ड से मतलब नहीं है आप किसी भी चीज को खरीदने से पहले पैसा देते हो उसके बाद आप उस चीज का उपयोग कर सकते है।

Q. Prepaid Orders Only Meaning in Hindi?

सिर्फ पहले पे (देना) फिर उपयोग।

Q. Prepaid Meaning in English?

Prepaid का इंग्लिश मतलब होता है “money before use” समझने के लिए।

Q. Prepaid Offer Meaning in Hindi?

Prepaid Offer का हिंदी मतलब होता है किसी समान पर खरीदने से पहले मिलने वाले प्रस्ताव (offer) होता हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको Prepaid Meaning in Hindi (Prepaid ka Matlab) पूरा अच्छे से समझाने की कोशिश कि गई है। अगर आपको Prepaid Meaning in Hindi से संबंधित अगर कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट करके जरूर पूछे धन्यवाद….!

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

4 thoughts on “Prepaid Meaning in Hindi | प्रीपेड मीनिंग इन हिंदी”

Leave a Comment