PDF Meaning in hindi :- हैलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है PDF का फुल फॉर्म (Pdf Full Form), Pdf का मतलब (pdf meaning in hindi) और भी इसे जुड़ी सारी जानकारी को बताएंगे।
वर्तमान समय में अधिकतर लोग Pdf का फुल फॉर्म का इस्तेमाल अपने document को दूसरे व्यक्ति को भेजने तथा अपने दस्तावेजों को मेहफूज रखने के लिए करते हैं pdf के और भी फायदे हैं जो हम आपको आगे बताएंगे
इसी के साथ पीडीएफ फाइल के कुछ थोड़ा बहुत नुकसान भी होता है
तो दोस्तों चलीए जानते हैं pdf का फुल फॉर्म और pdf meaning in hindi क्या होता है आप में से लगभग सभी लोग किसी न किसी काम के लिए पीडीएफ का इस्तेमाल करते ही होंगे और आपको pdf का फुल फॉर्म भी पता होगा या नहीं भी पता होगा। और आप में से ज्यादातर लोग पीडीएफ का मतलब क्या होता है इसे नहीं जानते होंगे तो चलिए इसे जानते हैं
Pdf full form in Hindi | पीडीएफ का फुल फॉर्म
Pdf का हिन्दी फुल फॉर्म “पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल” होता है
पीडीएफ का इतिहास | PDF meaning in Hindi
पीडीएफ का इतिहास निम्नलिखित है
- पहली बार सन् 1990 में Adobe systems ने PDF को बनाया था।
- Camelot की देख रेख में Pdf को बनाया गया था, जो Adobe कि रिसर्च एंड Development की टीम थी। जिस समय बन रहा था उस समय इस टीम को John Warnock के द्वारा लीड किया जा रहा था, जो कि एक Co-Founder थे।
- कितने सालों के मेहनत के बाद सन् 2008 में Adobe के आज्ञा अनुसार इसे पब्लिकली लांच किया गया था, ताकि इसे पब्लिकली सभी लोग यूज कर सके।
- इसके पब्लिकली लांच के पहले इसका इस्तेमाल कंप्यूटर में किसी तरह की जानकारी को शेयर करने के लिए किया जाता था, जिन लोगों के पास Same सॉफ्टवेयर नहीं होता था।
- आप सभी को इतना पढ़ने के बाद pdf की बेसिक जानकारी हो गई होगी और आपको pdf meaning in hindi समझ में भी आ गया होगा।
पीडीएफ का फुल फॉर्म | PDF full form in hindi
Pdf -: [ Portable document format ]
Pdf का फुल फॉर्म (portable document format) होता है मैंने आपको pdf का full फॉर्म इंग्लिश में बताया है। अब मैं आपको Portable document format meaning in hindi के बारे में बताऊंगा
Pdf के फुल फॉर्म को पढ़कर आपको यह तो पता ही होगा कि pdf एक document का फॉर्मेट होता है जो Portable भी होता है।
जिसे हम किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर सकते हैं
हम सभी के फोन में बहुत सारी चीजें होती हैं जैसे ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट, फोटो या लिंग के सभी एक तरह के Document होता है जिनके फॉर्मेट अलग-अलग होते हैं।
- Text का फॉर्मेट – Text
- Audio का फॉर्मेट – Mp3
- Links का फॉर्मेट – Html
- Image का फॉर्मेट Jpg, JPEG & PNG
- Video का फॉर्मेट- mou & mkv
Pdf फाइल फॉर्मेट की मदद लेकर हम अपने तमाम फाइलों को pdf फॉर्मेट में बदलकर कितने भी लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Pdf फाइल को बनाने के लिए हमें पीडीएफ में Apps का यूज़ करते हैं जिसे हम Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
जब आप कोई Pdf फाइल बनाते हैं तब आप लोग उसमें फोटो, वीडियो, लिंक और ऑडियो आदि सभी चीजों को भी लगा सकते हैं और आप इन सभी चीजों को शेयर भी कर सकते हैं।
Pdf के क्या-क्या फायदे हैं? | Pdf ke Fayda?
1. यदि आप का फाइल पीडीएफ फॉर्म में रहता है तो आपको उसका प्रिंट आउट निकालने में बहुत आसानी होगी।
2. Pdf फाइल में आप पासवर्ड लगाकर उसे किसी भी डॉक्यूमेंट में सेव करके रख सकते हैं, जिससे उस डॉक्यूमेंट को कोई देख नहीं सकता।
3. Pdf फाइल का एक अच्छा फायदा यह भी होता है आप WhatsApp पर किसी फोटो को Transfer करते हैं तो WhatsApp पर उस फोटो की साइज छोटी हो जाती है।
और उस फोटो की quality भी खराब नहीं होती है अगर आप उसका फोटो किसी को भेजना चाहते हैं तो आप उस फाइल को Pdf फॉर्मेट में करके भेजें, जिससे वह फोटो clear शेयर होगा।
4. Pdf फाइल में फॉर्मेट लगा सकते हैं।
5. Pdf की मदद लेकर आप बहुत सी वीडियो या फोटो को एक साथ जोड़ कर आसानी से दूसरे व्यक्ति तक शेयर कर सकते हैं।
Pdf फाइल के नुकसान | पीडीएफ के नुकसान?
देखा जाए तो पीडीएफ से कुछ ज्यादा नुकसान तो नहीं होता है लेकिन इसका एक नुकसान होता है कि पीडीएफ को बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में Adobe app या किसी दूसरे app से मदद लेना होता है जिससे आपका नेट खर्च होता है।
लेकिन आज के टेक्निकल दुनिया में यह App पहले से ही डाउनलोड होते हैं।
अपने मोबाइल में Pdf file कैसे बनाएं? | Mobile Me Pdf Kaise Banaye?
अगर आपको भी अपने फोन में Pdf बनाना है तो इसके लिए पहले आपको अपने फोन में पीडीएफ बनाने वाली Apps की जरूरत पड़ती है चाहे वह कोई भी App हो आप अपनी सुविधा के अनुसार के App सिलेक्ट करें और उससे आप Pdf में बना सकते हैं।
Pdf बनाने वाली सभी App आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी, बस आपको प्ले स्टोर Open करके पीडीएफ मेकर सर्च करना है जहां आपको पीडीएफ बनाने वाले बहुत app मिल जाएगा। इन सभी apps में से कुछ ऐप के नाम हमने नीचे बताया।
- Adobe Scan
- Document Scanner
- Scanner Go
इससे सम्बंधित :-
- Pyq Meaning in Hindi
- Prepaid Meaning in Hindi
- DM Meaning in Hindi
- Shout Out Meaning in Hindi
- Vibes Meaning in Hindi
PDF meaning in Hindi से सम्बंधित FAQs :-
Q. Pdf Meaning In Hindi?
संवहन दस्तावेज़ रूप Pdf को हिंदी में कहते है
Q. पीडीएफ का मतलब क्या होता है?
पीडीएफ का मतलब “पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फाइल” होता है
Q. Pdf का पूरा नाम क्या है?
Pdf का पूरा नाम “Portable document format” होता है
Q. Pdf Full Form Download?
Pdf = Portable document format
Q. Pdf meaning in malayalam
pdf meaning in malaylam – പോർട്ടബിൾ പ്രമാണ ഫോർമാറ്റ്
निष्कर्ष
(Pdf full form and meaning in hindi)
दोस्तों उम्मीद है इस आर्टिकल में आपको pdf meaning in hindi और pdf का फुल फॉर्म हिंदी में समझ आ गया होगा। मैं आशा करता हूं कि इस आर्टिकल में आपको और भी pdf से जुड़ी विशेष जानकारियों का भी पता चल गया होगा, pdf का इतिहास इत्यादि धन्यवाद….!
2 thoughts on “PDF Full Form in Hindi | PDF meaning in Hindi”