Shout Out Meaning in Hindi :- दोस्तों आज के लेख में बात करने जा रहे है की ‘shout out क्या होता हैं (Shout Out Meaning in Hindi)’ हम सभी सोशल मीडिया यूज करते है तो Youtube या instagram पर आपको देखने को मिलता होगा Shout Out Meaning in YouTube या Shout Out Meaning in Instagram
इन दोनों ही नही आपको हर सोशल मीडिया पर बड़े बड़े क्रिएटर किसी का नाम लेके Shout Out बोलते है जैसे :- shout out carry, shout out vv आदि।
आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे की Shout Out Meaning in Hindi, Shout Out kya hota hai, shout out ka matlab, Shout Out का मतलब आदि।
तो चलिए जानते दोस्तों है-
Shout Out Meaning in Hindi | Shout Out का मतलब?
दोस्तों अगर आप भी सोशल मीडिया पर या यूट्यूब वीडियो देखते होंगे, तो आपको उसमे क्रिएटर किसी का नाम ले के बोलता है Big Shout Out.….! तो आपको बता दू लोग ऐसा इसलिए करते है कि उन्हें उसका पैसा मिलता है अगर आप उनको पैसा देंगे तो वह आपको Shout Out करेंगे यानी वह आपका अपने अकाउंट पर “प्रमोशन” करेगा।
Shout Out Meaning का सीधा मतलब होता है की किसी का प्रमोशन करना। इसी कारण लोग अपने से बड़े क्रिएटर को पैसा देकर अपना प्रमोशन करवाते है।
Shout Out Meaning in Instagram | Shout Out का इंस्ट्राग्राम मतलब?
दोस्तों आप अपने क्रिएटर्स को या अन्य फ्रेंड्स को देखे होंगे की Shout Out के बदले Shout Out अपने Bio में लगाए देखे होंगे, इसका मतलब होता है प्रमोशन के बदले प्रमोशन दोस्तों यह सब इसलिए किया जाता है क्योंकि इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ फैन बेस को बढ़ाना।
जैसे :- मान लीजिए आपका इंस्ट्रग्राम आईडी को कैरी मिनाती (Carry Minati) अपने इंस्ट्रग्राम पर आपका I’d लगाए तो आपके अकाउंट पर अपने आप फॉलोवर्स बढ़ना शुरू हो जाएगा इसी को Instagram Shout Out कहते है।
बहुत से लोगों को स्टोरी में या पोस्ट में लिंक या फोटो लगाने के लिए मैसेज भी आता है उसे ही Shout Out Meaning in Instagram या Shout Out Meaning in Hindi कहते है।
Shout Out Meaning in Social Media in hindi | Shout Out Meaning in Hindi
दोस्तों shout out का मतलब ही सोशल मीडिया से क्योंकि इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही किया जाता है सोशल मीडिया पर लोग अपने अकाउंट के स्टोरी या पोस्ट में दूसरे का नाम देते है उसे ही Shout Out Meaning in social media in hindi या प्रमोशन भी कहते हैं।
Shout Out Meaning Ka Use | Shout Out उपयोग कहा किया जाता है?
Shout Out Meaning Ka Use |
Instagram post |
Youtube Post, Live Etc |
Facebook Story |
Twitter Post |
Big Shout Out to you meaning in hindi
Big Shout Out to you का मतलब होता है कोई क्रिएटर आपका प्रमोशन दो तीन बार करे तो और यूट्यूब अपने लाइव स्ट्रीम में बोले आपका नाम लेके जैसे :- Aman Big Shout out to You इसी को Big Shout out to You Meaning in Hindi कहते हैं।
DM For Shout Out Meaning in Hindi
DM for shout Out का मतलब जानने से पहले आपको DM का मतलब जानना बहुत जरूरी है जब तक आप DM का मतलब(DM Meaning in Hindi) नही जानेंगे तब तक आप DM Shout out Meaning नहीं समझेंगे।
DM = DIRECT MESSAGE
दोस्तों किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर डायरेक्ट मैसेज अपना स्टोरी में दूसरे का डायरेक्ट ‘प्रमोशन’ करने की ही DM For Shout Out Meaning in Hindi कहते हैं।
Give Shout Out Meaning
Give Shout Out Meaning का सीधा सीधा मतलब यह है की ‘मुझे shout out दो’ या ‘मेरा प्रमोशन करे’ यही मतलब है की Give Shout Out Meaning का।
इससे सम्बंधित :-
Shout Out Meaning in Hindi से संबंधित FAQs :-
Q. Shout Out Meaning in Hindi?
Shout Out का हिंदी मीनिंग होता है प्रमोशन करना।
Q. Problem Shout Out Meaning?
Problem Shout Out का मतलब होता है आप किसी को मुसीबत में प्रमोशन करे जैसे कभी कभी चैरिटी लगाते है सोशल मीडिया क्रिएटर्स।
Q. Big Shout Out Meaning
Big Shout Out Meaning का सीधे सीधे मतलब यह होता है की किसी बड़े क्रिएटर आपका प्रमोशन करे।
Q. Shout Out Meaning in Marathi?
Shout out का मराठी में मतलब ‘जाहिरात’ होता है।
Q. Shout Out Meaning in YouTube?
Shout Out का Youtube में मतलब यह होता है की आप यूट्यूब पर किसी का प्रमोशन कर रहे है हो।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात किए है की Shout Out Meaning in Hindi (Shout Out ka Matlab) क्या होता है या इससे संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देने का पूरा पूरा कोशिश किए हैं। अगर आपको Shout Out से संबंधित और कोई प्रश्न हो तो Comment Box में कॉमेंट करे, मैं आपके सवालों का जवाब देने का जल्द से जल्द कोशिश करूंगा धन्यवाद….!
5 thoughts on “Shout Out Kya Hota | Shout Out Meaning in Hindi”