Vivo ने अपने फेमस Y सीरीज को मार्केट में दौड़ने के लिए फिर से दो स्मार्टफोन को उतारा है जो कि Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) के नाम से लॉच हुआ है इस मोबाइल को कंपनी ने सक्सेस के रूप में अपने ही होम मार्केट चीन में उतारा है इन फोन की खास बात यह है कि दोनों फोन आपको बहुत ही कम पैसा में Dimensity प्रोसेसर, 12GB Ram, 50MP कैमरा 5000mAh कि। तगड़ी बैटरी के साथ साथ, तगड़ी फीचर देखने को दोनों फोन में मिल जाती हैं
अभी के समय हमारे भारतीय मार्केट में चीनी कंपनी का बोल वाला है क्योंकि यह चीनी कंपनी है बहुत ही सस्ते रेट में तगड़ी तगड़ी फीचर के साथ तगड़ा तगड़ा फोन निकालती है जो कि कम बजट में आसानी से मिल जाता है।
इन कंपनियों में Vivo ने इन दोनों फोन को भारतीय मार्केट में जल्द से जल्द उतारेगी तो चलिए जानते हैं इसके सभी फीचर को डिटेल से
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1): Display
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1) इन दोनों फोन में कंपनी ने 6.64 इंच कि एलसीडी स्क्रीन दी हैं इस फोन में आप 2K पिक्सल वीडियो आराम से देख सकते हैं इसमे 60 हार्ट्स रिफ्रेश रेट, 240 टच सापलिंग रेट और 100% डीसी पी थ्री कलर सेगमेंट देखने को मिलेगी।
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1): processor
वीवो कंपनी ने अपने इन दोनों सेगमेंट फोन में माली की G57 CPU के साथ-साथ मीडियाटेक डायमंड सिटी 6020 प्रोसेसर का उपयोग किया है
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1): Camera
अब हमलोग ब्रांड न्यू सेगमेंट फोन के कैमरा की बात करें तो हमलोग को इन दोनों फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल अन्य लेंस, एलईडी फ्लेक्स के साथ दिया जाता है वही हम लोग को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP हैवी कैमरा दिया गया हैं।
यह भी पढ़े:
- मात्र ₹550 रुपये में, Realme का 108MP वाला धांसू स्मार्टफोन, इस डील को हाथ से मत जाने दो- Realme C53 Flipkart Sale LIVE
- मात्र 11,999 रु में रिकॉर्ड तोड़ सेल, रेडमी के नए फोन के प्रति दीवाने हुए लोग, 1 घंटे में 4 लाख से अधिक स्मार्टफोन बेचे गए- [Redmi Note 13 Pro]
- सिर्फ 14,999 रूपए Redmi का 200MP कैमरा फ़ोन, 5000mAh बैटरी और 8 GB Ram
- धाकड़ 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 7,499 रुपए में खरीदें, Realme के अद्भुत फीचर्स के साथ DSLR कैमरा, Realme C30
- Redmi 12 Series: रेडमी ने 10,999 रुपये में लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन, 128GB मिलेगी स्टोरेज
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1): Specification
इन दोनों फोन के लिए कंपनी ने 12GB Ram और 8GB एक्सटेंडेड Ram, 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 5000 mAh की बैटरी और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग दिया है यह दोनों फोन मार्केट में धमाल मचाने बहुत जल्द और बहुत किफायती, सस्ते रेट में आने वाली है।
Vivo Y78 (t1) और Vivo Y78m (t1): मूल्य
वीवो कंपनी ने इन दोनों फोन को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसके कारण स्मार्टफोन आपको करीब 22,800 रूपया में भारतीय बाजार में मिल जाएगी। इन फोनों में आपको तीन प्रकार के कलर देखने को मिलेगी जो कि पहले फिनिक्स फेडरल गोल्ड, दूसरा ग्रीन और तीसरा हाईएस्ट ब्लैक है।