Inbox Meaning in Hindi | Inbox का हिंदी मतलब क्या होता है?

Inbox Meaning in Hindi :- दोस्तों आज के इस लेख में बात करने वाले है इनबॉक्स का मतलब हिंदी में क्या होता है (Inbox Meaning in Hindi) के संबंध में। दोस्तों बहुत सारे लोग ऐसे है जो इनबॉक्स को तो यूज करते है लेकिन इनबॉक्स मीनिंग इन हिंदी पता नहीं होता है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

आज हम सभी inbox Meaning in Hindi के साथ साथ इनबॉक्स का मतलब क्या होता हैं, फेसबुक पर इनबॉक्स क्या होता हैं और Meaning Of Inbox को जानेंगे।

क्योंकि आज के समय में भी बहुत से लोग इसे हैं जिन्हे इनबॉक्स और Inbox Meaning in Hindi पता ही नहीं है ऐसे लोग जब भी इनबॉक्स सुनते है तो वह समझ नहीं पाते आखिर इनबॉक्स क्या होता है?

तो चलिए सबसे पहले हमलोग जानते है की इनबॉक्स क्या होता हैं, इनबॉक्स का मतलब क्या होता है और इनबॉक्स का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

Inbox Meaning in Hindi
Inbox Meaning in Hindi
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Inbox Meaning in Hindi | इनबॉक्स का मतलब क्या होता हैं?

इनबॉक्स मीनिंग इन हिंदी जानने से पहले हमको इनबॉक्स क्या है जानना बहुत जरूरी है।

Inbox Kya hota hai | इनबॉक्स किसे कहते है?

इनबॉक्स एक प्रकार का इलेक्ट्रिक फॉर्म होता है जिसमे हम अपने बातों मैसेज को इलेक्ट्रिक फॉर्म में एकत्रित करते है। उसी को इनबॉक्स कहते है।

इसे सबसे पहले 1984 में इस्तेमाल किया गया था।

Inbox Meaning in Hindi | inbox क्या होता हैं?

अगर हम आम भाषा के इनबॉक्स को समझे तो हम किसी से बातचीत जो भी करते है उसे इलेक्ट्रिक माध्यम से स्टोर किया जाता है और उस स्टोर करने वाले माध्यम को ही इनबॉक्स कहते हैं, इसे एक विशेष सर्वर में स्टोर किया जाता है।

अभी आप जितने भी सोशल मीडिया देखेंगे उसमे आप इनबॉक्स का ऑप्शन मिल जाएगा, inbox का ज्यादा इस्तेमाल फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और ट्विटर पर किया जाता है।

दोस्तों जब हम किसी से मैसेज के जरिए बात करते है या सामने वाला व्यक्ति हमे मैसेज करता है, हम दोनों में जितने भी बातचीत होती है वह इनबॉक्स में डाटा सेव होता हैं।

Facebook Me Inbox Kaha Hota Hai | फेसबुक में इनबॉक्स कहा होता है?

फेसबुक में पहले आपको डायरेक्ट मैसेज करने का ऑप्शन रहता था लेकिन अब आपको Facebook Me Inbox नहीं देखने को मिलेगा, अब आपको Facebook me Inbox के बजाए Massenger देखने को मिलेगा। जिससे आपको अब मैसेज करने के लिए मैसेंजर का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

अगर आपको फेसबुक पर किसी से बात करना है तो मैसेंजर का इस्तेमाल कर के बात करना होगा।

Inbox Me Meaning in Hindi | इनबॉक्स में मीनिंग इन हिंदी

फेसबुक पर आप किसी से बात करना चाहते है तो आपको सबसे पहले मैसेंजर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा तब आपको अपने फेसबुक से मैसेंजर को जोड़ना होगा उसी आईडी को जिससे आपको बात करना चाहते है।

अगर आप अपना फेसबुक ओपन कर के मैसेंजर के ऑप्शन पर क्लिक करते है, तो आप मैसेंजर से जोड़ सकते है।

Gmail Me Inbox Kaise Kare | Gmail Me Inbox क्या होता है?

Gmail में आपको कोई अलग से ईमेल नहीं मिलता है आप किसी को जो मेल करते है वही आपका ईमेल इनबॉक्स होता है

Gmail Me Inbox करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल ईमेल को ओपन करना है वहा पर आपको प्लस का आइकॉन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपका Gmail me inbox कर सकते है इसी के साथ आपका Gmail Me Inbox Kaise Kare का टेंशन खत्म हो जाएगा।

Inbox Me Your Number Meaning in Hindi?

Inbox Me Your Number का हिंदी मतलब यह होता है की अगर आप किसी भी इनबॉक्स हो जैसे:- फेसबुक, व्हाट्सएप या इंस्ट्राग्राम इनबॉक्स हो। जब भी आप बात करते समय अपना नंबर इनबॉक्स में देते है तो उसी को इनबॉक्स में यॉर नंबर कहते है।

Check Inbox Meaning in Hindi?

दोस्तों इनबॉक्स मीनिंग इन हिंदी का मतलब हम आपको बताते है की जब भी आप अपने इनबॉक्स में किसी से बात करते है तो उसमे बात की हुए मैसेज स्टोर हो जाता है।

उसी को हम बाद में देखना हो तो उसे Check Inbox Meaning in Hindi कहते है।

Inbox kya hota hai Instagram?

Inbox Instagram में तब हम इस्तेमाल करते है जब भी हमे किसी से बात करने की जरूरत हो तब हम इंस्टाग्राम इनबॉक्स का इस्तेमाल करते है।

Inbox kya hota hai Instagram जब आप किसी से बात करते है इंस्टाग्राम पर तो उसी को इनबॉक्स कहते हैं।

इनबॉक्स से संबंधित टॉप प्लेटफॉर्म निम्न है
Facebook Inbox
Instagram Inbox 
WhatsApp Inbox
SMS Inbox
Gmail Inbox
Inbox Meaning in Hindi

इससे सम्बंधित प्रश्न:-

Inbox Meaning in Hindi से संबंधित FAQs :-

Q. Inbox Meaning in Hindi?

हम किसी भी सोशल मीडिया पर बात करते है किसी से तो हम इनबॉक्स का ही इस्तेमाल करते है उसी को हिंदी में डाटा एकत्रित सिस्टम कहते है।

Q. Default inbox Meaning in Hindi?

Gmail अपने अंदर बहुत सारे इनबॉक्स रखता है उसी में एक डिफॉल्ट इनबॉक्स होता है जिसे हिंदी में चूक इनबॉक्स कहते है।

Q. Come on inbox meaning in hindi?

Come on inbox Meaning in Hindi का मतलब होता है अपने इनबॉक्स में आओ।

Q. Check your inbox meaning in hindi?

इससे रिलेटेड जानकारी ऊपर लेख में उपलब्ध है चेक करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जाने है कि इनबॉक्स क्या होता है (Inbox Meaning in Hindi), inbox ka hindi matlab kya hota hai और इससे जुड़ी सभी जानकारी को अगर आपकी Inbox Meaning से जुड़ी और कोई जानकारी चाहिए तो कॉमेंट करके जरूर पूछे धन्यवाद….!

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

4 thoughts on “Inbox Meaning in Hindi | Inbox का हिंदी मतलब क्या होता है?”

Leave a Comment